
आठ फरवरी से लेकर 12 दिनों तक नक्सलियों के विरुद्ध लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जंगली-पहाड़ी इलाकों में लगातार चलाए गए ऑपरेशन डबल बुल की सफलता के बाद भी अब भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ ऑपरेशन बंद नहीं हुआ है.
सर्च ऑपरेशन जारी है. कई बड़े नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अब हथियारों की बरामदगी और इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण और पकड़े जाने के लिए झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ नए सिरे से काम शुरू कर रही है. ताकि नक्सलियों पर नकेल कसी जा सके.
बंद कमरे में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग
इस दौरान लोहरदगा जिला परिसदन में बंद कमरे में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई है. हालांकि कोई भी बैठक में हुई चर्चा को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों को घेरने और उनके आत्मसमर्पण को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई है. पूरे मामले को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई है. अधिकारियों की टीम ने हेलीकॉप्टर से पेशरार के जंगलों का मुआयना भी किया है. झारखंड जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे ने अभियान को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!