पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि घरेलू गैस सिलेंडर और बर्नर के बीच लगने वाली हौज पाइप की अवधि पांच साल हो चुकी है, उपभोक्ता इसे 30 सितंबर तक बदल लें। इस बारे में इंडेन के झारखंड हेड समीर सिन्हा ने बताया कि इस निर्देश के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया है।
इसके तहत सुरक्षा हौज पाइप की कीमत 190 रुपए से घटाकर 155 रुपए कर दी है। यह कीमत 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। पांच साल पुराने उपभोक्ताओं को अपने गैस पाइप नहीं बन बदलवाने पर कोई दुर्घटना होने की स्थिति में 10 लाख रुपए का बीमा निरस्त हो जाएगा। यानी कोई क्लेम नहीं मिलेगा।
वितरकों को घर-घर जाना होगा
इंडेन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा हौज पाइप की लाइफ 5 वर्ष होती है। हर हौज पाइप पर लाइफ लिखी रहती है। डिस्ट्रीब्यूटरों को निर्देश है कि घर-घर जाकर पांच से अधिक समय से लगे हौज पाइप बदलने के लिए प्रेरित करें। ग्राहकों को सिर्फ हौज की कीमत देनी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!