झारखंड की नौ सड़क परियोजनाओं को क्रिटीकल रोड प्रोजेक्ट के रूप में चिह्नित किया गया है. इन योजनाओं को पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति तो दी पर आवश्यक जमीन नहीं मिलने की वजह से योजनाएं पूरी नहीं हो पा रहीं हैं. हालांकि, विभाग ने इसके लिए पहले से राशि का प्रावधान किया है,जिलों को आवंटित भी किया गया है,लेकिन ये योजनाएं अभी भी अधूरी ही हैं. पथ निर्माण विभाग, गुमला,खूंटी,चाइबासा, बोकारो, दुमका,जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, साहेबगंज जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिया हुआ है कि वैसे मामले जहां जमीन की समस्या आ रही है उसे दूर करें. सभी नौ सड़क 30 से 40 किमी तक लंबी है और महत्वपूर्ण भी है.
पथ निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे व मेजर जिला की सड़क व अन्य जिला की सड़कों के रूप में इसे मंजूरी दी
- सिसई लापुंग-दोरमा रोड के मजबूतरीण-चौड़ीकरण-43.4 किमी
- अड़की स्टेट हाइवे 03-कोरबा,बीरबांकी,कोचांग,बंदगांव एनएच 75ई रोड कुल लंबाई 30.78 किमी,खूंटी 30.87,13 किमी चाइबासा
- अड़की,एसएच 03,कोरबा,बीरबांकी,कोचहांग,बंदगांव एनएच 75ई 13.2 किमी
- बिजुलियामोड़ चंदाहा-चंद्रामोड़ वाया सियालजोरी कुल लंबाई 13.20 किमी 2016-17,बोकारो
- नौनीहाट-बासुकीनाथ-हरीपुर-केराबानी,पालाजोरी-बगदाहा मोड़,दुमका-जामताड़ा-करमाटांड-लहराजोरी रोड,जामताड़ा
- ढोलतामोड़ से नाला रोड किमी 0.00 से 19.950,2014-15 का रोड,जामताड़ा
- ढोलतामोड़ से नाला रोड किमी 0.00 से 19.950,2014-15 का रोड,जामताड़ा
- संजय नदी पर हाईलेबर आरसीसी ब्रिज,सरायकेला-खरसावां जिला 2012-13 की योजना
- मोगलापाड़ा एनएच 80 महराजपुर-बिंदुआपुरा-फरीदपुर पश्चिम बंगाल सीमा,10.87 किमी, साहेबगंज
- शिवगांड़ी से सनमय रोड,दहुजोर ,डुमरिया-सनमेय,टेगरा,अमदंडा 23.4 किमी, 2019-20, साहेबगंज
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!