झारखंड की लाइफ लाइन कही जानेवाली स्वर्ण रेखा नदी की धारा जमीन दलालों ने बदल दी है. हटिया स्थित स्वर्ण रेखा नदी की 40 एकड़ जमीन को जमीन दलालों ने अंचल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से बेच दी है. 40 फीट चौड़ी नदी अब सिमट कर चार से आठ फीट चौड़ी रह गयी है. जमीन दलालों ने इस नदी को यहां नाले में तब्दील कर दिया है.
नदी के आसपास रहनेवाले ग्रामीणों का कहना है कि एक समय था कि इस नदी में लोग नहाते थे. आज प्रदूषित पानी पशु-पक्षी भी नहीं पीते हैं. पूर्व में भी प्रभात खबर ने स्वर्ण रेखा नदी के अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से छापी थी. खबर छपने के बाद तत्कालीन उपायुक्त मनोज कुमार ने नामकुम अंचल के सीओ को नदी की नापी कराकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. 15 दिनों तक चले अभियान में नदी की नापी हुई.
लगभग 40 एकड़ जमीन दलालों ने बेच दी
कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चले. कुछ दिनों बाद फिर से नदी का अतिक्रमण शुरू हो गया. बड़े-बड़े मकानों का निर्माण हो गया है. कई मकानों के नाले का पानी भी नदी में बहा दिया गया है. स्वर्ण रेखा नदी की लगभग 40 एकड़ जमीन दलालों ने बेच दी है. स्वर्ण रेखा नदी के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र सरकार की पूर्व मंत्री उमा भारती ने 285 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. जुडको की ओर से नदी का सर्वे भी कराया गया था. यह योजना अधर में लटक गयी है.
कैसे हुई हेरा-फेरी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!