झारखंड में डिप्लोमा स्तरीय 1562 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इनमें नियमित के 1551 और बैगलॉग के 11 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जेएसएससी ने इन पदों पर निकाली वेकैंसी
जेएसएसी द्वारा जारी नियुक्ति विज्ञापन के मुताबिक असमें मुख्य रूप से कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और पाइपलाइन इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति होगी। अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 26 जून तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिंक उपलब्ध रहेगा।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 29 जून से 1 जुलाई तक अपने नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर अशुद्ध जानकारी सुधार सकेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!