झारखण्ड के कोडरमा जिले के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज एवं सदर अस्पताल अपग्रेडेशन के निर्माण पर फिलहाल ग्रहण लग गया है. कॉलेज निर्माण में लेटलतीफी सहित अन्य आरोपों में निर्माण कंपनी को आखिरकार टर्मिनेट कर दिया गया है. राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद भवन निर्माण निगम लिमिटेड कोडरमा के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर अमित कुमार ने निर्माण कंपनी सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, कोलकाता को पत्र लिखकर अब तक हुए कार्य की अंतिम मापी के समय दो दिसंबर को उपस्थित होने का पत्र जारी किया है.
2018 में ऑनलाइन हुआ था शिलान्यास
जानकारी के अनुसार, 23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. करीब 319 करोड रुपये की लागत से इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण ट्रांसफर की गई 69.84 एकड़ जमीन में से 30 एकड़ में जनवरी 2022 में पूरा किया जाना था, पर डेडलाइन अवधि तक मात्र 12 प्रतिशत काम हो सका था.
उस समय संबंधित कंपनी ने निर्माण कार्य में देरी को लेकर अलग-अलग तर्क रखे थे. बाद में कार्य किसी तरह 15-20 फीसदी तक पहुंचा. इस बीच कंपनी को नोटिस दिया गया, जबकि कार्य के विरुद्व करीब 25 करोड़ रुपये भुगतान किए जाने की जानकारी है. हालांकि, परियोजना में देरी होने पर कंपनी पर करीब 80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसकी रिकवरी को लेकर कानूनी प्रक्रिया अपनाने की तैयारी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने 25 नवंबर को लिया था जायजा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गत 25 नवंबर को करमा में मेडिकल कॉलेज निर्माण की गुणवता सहित अन्य कार्य का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने छड़ की गुणवत्ता सहित अन्य पर आपत्ति दर्ज करते हुए डीसी को जांच कमेटी बना 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की थी. मंत्री के जाने के तीन दिन बाद ही 28 नवंबर को कार्यपालक निदेशक, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची ने प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता परियोजना कार्यान्वयन ईकाई कोडरमा को पत्र लिखकर कहा है कि मेडिकल कॉलेज निर्माण कर रही सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के साथ किया गया आठ जुलाई 2019 को किए गए एकरारनामा को रद्द करने का आदेश स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त है.
ऐसे में संवेदक के साथ संपर्क कर किए गए कार्यों की अंतिम मापी हेतु एक तिथि निर्धारित करें और उस तिथि को अंतिम मापी लेना सुनिश्चित करें. साथ ही अवशेष कार्यों हेतु नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने हेतु अद्यतन अनुसूचित दर पर अवशेष कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर यथा शीघ्र समर्पित करें.
18 अक्टूबर 2022 से बंद है काम
कंपनी को लिखे पत्र में कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि निर्माणाधीन परियोजना कार्य को आपके द्वारा 18 अक्टूबर 2022 से पूर्णतः बंद कर दिया गया है. वर्तमान में कार्य स्थल पर न ही कोई पदाधिकारी व अभियंता तथा अन्य कर्मचारी मौजूद हैं और कार्यालय तक पूर्णतः बंद है. ऐसे में कार्य हित एवं जन हित को मद्देनजर रखते हुए परामर्शी के परामर्श एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार आपके द्वारा किए गए कार्यों की अंतिम मापी दो दिसंबर को संयुक्त रूप से किया जाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!