
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा को आज सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कपिल मिश्रा मृतक रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने हजारीबाग जाने वाले थे.
हिरासत में लिए जाने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रांची एयरपोर्ट पर मुझे पुलिस द्वारा रोका गया है, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पे रोक लगाई जा रही है। ये कौन सा कानून है? मृतक रूपेश पांडेय के शोक संतप्त परिवार से मिलने से रोक क्यों? कैसा डर ? वहीं जानकारी आ रही है कि कपिल मिश्रा लगभग दो घंटे से पुलिस की कस्टडी में हैं.
कपिल मिश्रा फिलहाल रांची हवाई अड्डा के अंदर
ताजा जानकारी के अनुसार कपिल मिश्रा फिलहाल रांची हवाई अड्डा के अंदर ही हैं. सिटी एसपी हवाई अड्डा पर पहुंच गए हैं. वहीं हिंदू संगठनों के लोग बाहर में जमा हैं.
कौन है मृतक रूपेश पांडेय
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मोबाइल की दुकान में काम करने वाला रूपेश पांडेय सरस्वती विसर्जन देखने जा रहा था. उसी दौरान मोहम्मद असलम नाम के युवक ने उसे भीड़ की तरफ खींच लिया और उसे जमकर पीटा. जिसके बाद उसे तुरंत बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएगा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला उलझता ही जा रहा
झारखंड के हजारीबाग में रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला उलझता ही जा रहा है. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। लोगों ने बरही चौक जाम कर दिया, जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और लंबा जाम लग गया. लोगों की मांग थी कि धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. इसके बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है , और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!