झारखंड के हजारीबाग में 2 महीने की बच्ची बैग में बंद करके डस्टबिन में फेंक दी गई। कुछ छात्रों ने रोने की आवाज सुनकर पुलिस को खबर कर दी। पुलिसकर्मियों ने बच्ची को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने सनसनी फैला दी है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची के माता-पिता कौन हैं और किसने उसे ऐसे डस्टबिन में मरने के लिए फेंक दिया। पुलिस ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि यदि उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज को गंभीरता से लेकर पुलिस को खबर नहीं की होती तो मासूम की जान चली जाती। बाल कल्याण समिति की देख-रेख में बच्ची का इलाज चल रहा है।
लॉज के लड़कों ने पुलिस को खबर कर दी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात लॉज में रहने वाले कुछ छात्र टहल रहे थे। जब वो बड़ी डस्टबिन के पास से गुजरे तो बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने लगा कि डस्टबिन के पास से ही रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने आकर डस्टबिन से बैग उठाया और जब उसे खोला तो हैरान रह गई। उसमें प्लास्टिक में बंधी एक बच्ची रखी हुई थी। पुलिस ने बच्ची को निकाला तो वह पसीने से नहा गई थी। गनीमत थी कि कोई अनहोनी होने से पहले ही छात्रों ने उसे रोते हुए सुन लिया।
सदर अस्पताल में चल रहा है बच्ची का इलाज
पुलिस ने तुरंत बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की एक टीम उसके इलाज में लग गई। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसकी उम्र तकरीबन 2 महीने है। सही समय पर बच्ची को अस्पताल पहुंचा दिया गया वरना बैग में दम घुटने और गर्मी से उसकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने सीडब्लूसी को भी खबर की। फिलहाल सीडब्लूसी के मुन्ना पांडेय और भारती नयन बच्ची की तीमारदारी में लगे हैं। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची के माता-पिता कौन हैं। किसने उसे डस्टबिन में फेंक दिया। जहां बच्ची मिली वहां आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!