झारखंड एकेडमिक कौंसिल की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 24 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है. जिले में परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है |
परीक्षा को लेकर स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में 24 मार्च की सुबह 6 बजे से आगामी 25 अप्रैल के रात 8 बजे तक तक धारा 144 लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी अवांछित तत्व का केंद्र एवं उसके 100 मीटर के दायरे में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा |
सोमवार को उपायुक्त एवं एसडीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इस वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिला से 0वीं में 21770 तथा 12वीं में 18578 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी.10वीं की परीक्षा के लिये 67 तथा 12वीं परीक्षा के लिये 29 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया |
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पदाधिकारी बिना उनकी पूर्वानुमति के जिला नहीं छोड़ेंगे. वहीं उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिये सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया.
सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया |
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने बताया
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, गश्ती दण्डाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!