
अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित सेकेंड गेट टिकट काउंटर परिसर, बर्मामाइन्स में सघन वृक्षारोपण किया गया ।
सर्वप्रथम रेलवे विभाग से सीनियर डीसीएम श्री मनीष कुमार पाठक जी एरिया मैनेजर श्री विनोद कुमार जी श्री एस के पति जी एवं अन्य उपस्थित रेलवे अधिकारी गण को गायत्री परिवार की ओर से चंदन तिलक कर एवं गायत्री मंत्र का पट्टा देकर उनका सम्मान किया गया । उसके पश्चात उपस्थित सभी रेल अधिकारी गण ने पौधों की पूजा अर्चना की एवं उनके संरक्षण के शपथ के साथ निर्धारित परिसर में वृक्षारोपण किया ।
Also read : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कोरोना ब्लास्ट
संध्या 5 बजे साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह के बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा पर्यावरण दिवस संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । जिला युवा संयोजक श्री जितेन्द्र सचान और नवयुगदल के संयोजक श्री संतोष श्रीवास्तव जी के द्वारा बाल संस्कार शाला के बच्चों को एक एक पौधा दे कर पौधों को अपना मित्र बना कर उनका देख रेख करने का संकल्प कराया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के श्री राजन गुप्ता, के पी मालाकार, सुशील कुमार, शंकर कुमार, संतोष गुप्ता, वासुदेव पाल ,खेत्रों मोहन , सरोज कुमार , राजेंद्र नेवार,राजा, गौरव कुमार सिंह के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा,मंजू मोदी, कलमेश ठाकुर, बैदेही झा, कुसूस प्रसाद, पुष्पा बर्णवाल,संगीता महतो के साथ रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!