पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से साकची स्थित एक होटल में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 2 वर्षों में जिले के सभी घरों में नल से जल कैसे पहुंचे, इसकी कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के राज्य समन्वयक नितिन कुमार एवं संजय गौतम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को कई तरह की जानकारी दी।
26 प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंच रहा
जिले में अबतक मात्र 26 प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंच रहा है। इसे हर हाल में बढ़ाने की जरूरत है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि जल संरक्षण पर गंभीरता के साथ सोचना होगा एवं काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल सभी को मिले यह वर्तमान समय की महत्वपूर्ण जरूरत है। जल जीवन मिशन के तहत सभी घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जल की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि निश्चित ही यह आने वाले दिनों में काफी उपयोगी होने वाली है।
दूषित पानी लोगों को बीमार बनाती है
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि दूषित पानी लोगों को बीमार बनाती है, ऐसे में यह योजना लोगों के स्वास्थ्य हित में भी उपयोगी होगी। एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है। सरकार का लक्ष्य 2024 तक नल से जल प्रत्येक घर तक पहुंचाना है। सभी मिलकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उताों। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरेन ने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति को विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
लोगों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा
जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्राप्त करने के लिए ग्राम स्तर पर मुखिया एवं जलसहिया को जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की देखरेख करने का आग्रह किया गया। हर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा, तभी इस मिशन को सार्थक रूप दिया जा सकता है। कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, कार्यपालक अभियंता पेजयल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर एवं आदित्यपुर प्रमंडल, कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबलाईजर, पंचायत सचिव, जलसहिया, आईएसए के प्रतिभागी उपस्थित थे।
- जमशेदपुर: दंगा मामले में कांग्रेस नेता आफताब सिद्दीकी और शकील गिरफ्तार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!