होटल ताज का नाम तो आपने सुना ही होगा. उसकी शानो शौकत से भी आप वाकिफ ही हों. वैसी ही शानो शौकत वाले होटल ताज जैसी लग्जरी जमशेदपुर में भी मिले तो.
कभी सोचा है. नहीं सोचा है तो अब सोचिए, क्योंकि होटल ताज चलाने वाली भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अब जमशेदपुर में भी होटल चलाने को कदम बढ़ा दिए हैं. जी हां जमशेदपुर में होटल ताज चलाने वाली कंपनी होटल चलाएगी और उसी शानो शौकत का एहसास जमशेदपुर में भी कराएगी.
दरअसल, आईएचसीएल ने गोलमुरी स्थित होटल बिज्टन को रिब्रांड करने की कवायद शुरू कर दी है. इस होटल को विवांता के रूप में रिब्रांड किया जाएगा. इस होटल को जनवरी 2024 में शुरू कर दिया जाएगा.
आईएचसीएल और विजय होम्स ग्रुप के बीच समझौता फाइनल
इसके लिए आईएचसीएल और विजय होम्स ग्रुप के बीच समझौता फाइनल हो गया है. आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष – रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट सुमा वेंकटेश के मुताबिक अब झारखंड को अपनी महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षमता के कारण एक महत्वपूर्ण राज्य माना जा रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए विवांता जमशेदपुर स्थापित करने की पहल की गई है. इसके लिए विजया होम्स ग्रुप के साथ साझेदारी की गई है.
इस होटल में कुल 94 रूम होंगे. इनमें से 61 को लग्जरी सुविधाओं से लैस किया जा चुका है और बाकी के 33 कमरे अगले वर्ष तक सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस तैयार कर लिए जाएंगे। यह होटल शहर के केंद्र में गोलमुरी रोड पर स्थित है। होटल में अन्य सुविधाओं के साथ अब पूरे दिन चलने वाला डाइनिंग सुविधा, रूफ टॉप रेस्तरां, बार, स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर के सुविधा उपलब्ध होगी. होटल में बैंक्वेट हॉल को तीन हॉल को मिलाकर बनाया गया है.
मेहमानों को विश्व स्तरीय आतिथ्य अनुभव होगा : गौड़
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के हैं 267 होटल इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) होस्पिटलिटी बिजनेस में बड़ा नाम है। होटल बिजनेस के इकोनिक नाम माने जाने वाले ताज का संचालन इसी कंपनी के द्वारा किया जाता है.
इसके अलावा यह कंपनी 257 होटलों का संचालन करती है, जिसमें से 70 विश्व स्तरीय होटल निर्माणाधीन हैं. इस कंपनी के होटल 4 महाद्वीपों में कुल 11 देशों में स्थित हैं.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) होस्पिटलिट बिजनेस की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. यह बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध भी है. झारखंड में यह इस कंपनी का चौथा होटल है। यह कंपनी होटल जिंजर का भी संचालन करती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!