नए साल के मौके पर रविवार को टाटा स्टील के वर्कस जनरल आफिस आफिस लान में कंपनी के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने संयुक्त रुप से केक कटिंग कर नए साल का स्वागत किया।
एमडी ने चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोना के कहर से उत्पन्न स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अब तक कंपनी के 120 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इसलिए हमें स्टील उद्योग की चुनौतियों के साथ-साथ कोरोना जैसी उन बाहरी चुनौतियों के लिए भी तत्परता से तैयार रहना है ताकि हर चुनौति का बेहतर ढंग से सामना कर हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।
वर्ष 2030 तक कंपनी का प्रोडक्शन 20 से 40 एमटी हो जाएगा
कंपनी के भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए एमडी ने बताया कि वर्ष 2030 तक कंपनी का प्रोडक्शन 20 से 40 एमटी हो जाएगा। इसे साकार करने के तीन मंत्र दिए – पहला खुद को इंप्रूव कर भविष्य के लिए तैयार करना। दूसरा इन आर्गेनिक विकास को एक्सीलेंस के साथ लागू करना तथा तीसरा ग्राहकों के सुझाव व जरूरत को प्रमुखता से समझना व समाधान करना है।
वर्ष 2045 तक नेट जीरो (शून्य कार्बन डाइ ऑक्साइड) की स्थिति को प्राप्त करना है
उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक कंपनी ने कलिंगानगर, अंगुल व नीलांचल को मिलाकर 20 एमटीपी से 40 एमटीपी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। इसी को ध्यान में रखकर सभी तैयारी की जा रही है। वर्ष 2045 तक नेट जीरो (शून्य कार्बन डाइ ऑक्साइड) की स्थिति को प्राप्त करना है ताकि कंपनी पर्यावरण के दिशा में कीर्तिमान स्थापित कर सके। उन्होंने बाजार के संबंध में कहा कि ग्राहकों के पास अभी बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए एक बार फिर ग्राहकों पर ज्यादा ध्यान देने मसलन उनकी बातों के सुनने, समझने व तत्काल उसके समाधान के लिए काम करने की जरूरत है।
एमडी ने कहा कि टाटा स्टील सस्ता स्टील बनाने के लिए जानी जाती है। इस वजह से कॉस्ट कटिंग करने की भी जरूरत है। उन्होंने टाटा वर्कर्स यूनियन से सहयोग की भी अपील की। एमडी ने कहा कि वर्ष 2030 से खनिज को लेकर काफी जद्दोजहद करनी होगी। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कर्मचारियों को स्मार्ट गोल के साथ काम करने की बात कही।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!