जमशेदपुर डाकघर में निर्यात केंद्र का शुभारंभ हो गया है। देश भर में ऐसे 800 केंद्र खोले जाने हैं। जमशेदपुर के मुख्य डाकघर बिष्टूपुर से अब छोटे व्यापारी वस्तुओं का निर्यात कर सकेंगे। निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया गया है।
एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट के छोटे-बड़े व्यापारियों को कस्टम क्लीयरेंस के लिए कोलकाता जाना पड़ता था। इस केंद्र के खुल जाने से उन्हें कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा। कस्टमर क्लीयरेंस से लेकर पैकेजिंग और पिकअप तक की सुविधा इस केंद्र के जरिए मुहैया कराई जा रही है। यहां से यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी, थाईलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेल्जियम, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, आयरलैंड, बेलारूस, बुल्गारिया, चीन, डेनमार्क, इजिप्ट, इथोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीक, हांगकांग आदि देशों में व्यापारी अपने सामान का निर्यात कर सकते हैं।
अलग-अलग देशों के लिए दर निर्धारित है। डाकघर निर्यात केंद्र पर बिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगा। इसके लिए किसी कंपनी को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। कंपनी व किसी भी जगह से सामान रिसीव करने की सुविधा दी जाएगी। कस्टमर डिक्लेरेशन फॉर्म भरने व अन्य किसी भी तरह की सहायता केंद्र पर की जाएगी। पैकेजिंग की सुविधा भी दी जाएगी, लेकिन इसके लिए शुल्क देना होगा। लोगों को एजेंट की जरूरत नहीं पड़ रही है। पहले लोग एजेंट के झांसे में आकर अधिक पैसा गंवा देते थे।
अबतक 5 सामान की हुई है बुकिंग
निर्यात केंद्र का शुभारंभ होने के बाद अबतक पांच सामान की बुकिंग आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब और हांगकांग के लिए हुई है।
निर्यात केंद्र के लिए अलग से डेडिकेटेड काउंटर खोल दिया गया है। लोग निर्यात केंद्र का लाभ उठा रहे हैं। जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है। लोग निर्यात केंद्र से पार्सल भेज रहे हैं। अधिकतर हैंडमेड सामान निर्यात हो रहे हैं।– गुड़िया कुमारी, वरीय डाक अधीक्षक, सिंहभूम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!