कदमा के शास्त्रीनगर में बुधवार को स्थिति सामान्य रही। धारा 144 लागू होने के बावजूद ब्लॉक एक से तीन तक की लगभग दुकानों के शटर खुल गए, लेकिन सड़कों पर सन्नाटा है, क्योंकि लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में भी लोगों में दहशत है। स्थिति यह है कि शास्त्रीनगर ब्लॉक दो की एक गली में दोनों पक्ष के लोगों के दर्जनों मकान समेत सात-आठ दुकानें हैं। लेकिन हंगामा के कारण तीन दिन से कोई दुकान नहीं खुली हैं। गलियों के मुहाने को पुलिसकर्मियों ने बांस से घेर दिया है। इससे महिलाओं और बच्चों को घरेलू सामान के लिए सड़क पर आना पड़ रहा है। लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
मालूम हो कि रविवार शाम झंडे के अपमान को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद पथराव, तोड़फोड़, आगजनी एवं फायरिंग की घटनाएं भी हुईं। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला, जो बुधवार रात तक कायम है। इधर, कदमा थाने में दोनों पक्ष के 119 नामजद समेत 12 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इधर, लोगों ने कहा कि पुलिस हंगामा में ऐसे लोगों को भी परेशान कर रही है, जो पथराव व तोड़फोड़ के दौरान घर में थे।
तीन लोगों को पुलिस ने भेजा जेल
पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी मामले में गिरफ्तार सुधांशु ओझा, उमेश सिंह और संदीप पांडेय को पूछताछ के बाद कदमा पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस अबतक दोनों ही पक्ष से 79 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि वीडियो फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त कर मुखबिरों के माध्यम से छापेमारी हो रही है। बताया जाता है कि उमेश सिंह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि सुधांशु ओझा और संदीप पांडेय मंदिर के सक्रिय सदस्यों में से है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!