
टाटा मोटर्स में दो बड़े सांगठनिक बदलाव किये गये हैं। पंतनगर सीवी वर्क्स के सीनियर जेनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशंस अनल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संगठन से बाहर काम करने की इच्छा व्यक्त की है। दूसरी ओर दो महाप्रबंधक के स्तर के अधिकारी को वरीय महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है।
इस संबंध में कंपनी के प्रेसिडेंट एंड सीएचआरओ रवींद्र कुमार जीपी के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया है। जारी सर्कुलर के मुताबिक सीनियर जेनरल मैनेजर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्ट लाइन बसेस श्रीनाथ शर्मा का तबादला करते हुए उन्हें सीनियर जेनरल मैनेजर-प्लांट ऑपरेशंस, पंतनगर सीवी वर्क्स के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेंशंस) को रिपोर्ट करेंगे।
दूसरी ओर महाप्रबंधक प्रोडक्ट लाइन ऑपरेशंस, प्रोडक्ट लाइन एचसीवी चिरंतन बंदोपाध्याय प्रोन्नति देते हुए सीनियर जेनरल मैनेजर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्ट लाइन बसेस के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट लाइन बसेस को रिपोर्ट करेंगे। टाटा मोटर्स जमशेपुर के जीएम शरद सिह (टेक्निकल सर्विसेज) का स्थानांतरण पूणे किया गया है वे वहां इवी पैसेंजर गाड़ी बतौर क्वालिटी हेड रहेंगे। शरद सिंह का कार्यभार संजय सिन्हा संभालेंगे तो संजय सिंह का (ट्रिम लाइन) किरण नरेंद्रन देखेंगी। इसे लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। शुभाशीष दास का इंजन डिवीजन से ट्रांसमिशन में स्थानांतरण किया गया है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!