जमशेदपुर से इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को आतंकी बताते हुए देखा जा रहा है। मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के सीतारामडेरा का है। इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।
लोगों ने की थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की मांग
बता दें कि पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला को सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार के आतंकी बताए जाने से लोगों ने उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को तूल पकड़ता देख जमशेदपुर पुलिस को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मामले को लेकर प्रतिक्रिया देनी पड़ी।
पुलिसकर्मी ने मांगी माफी
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने सभी से माफी मांगी है और कहा कि यह मानवीय चूक है। हर धर्म संप्रदाय के प्रति उनकी निष्ठा है। उन्हें काफी खेद है। उनकी मंशा ऐसी नहीं थी। बस उस वक्त जुबान फिसल गई थी।
जमशेदपुर पुलिस कर रही है जांच
यह आठ दिन पुराना मामला है। कथित ढंग से वीडियो को वायरल कर दिया गया। इधर, मामला संज्ञान में आने पर जमशेदपुर पुलिस ने ट्वीटर अकाउंट पर कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा कि वाहन चेकिंग अभियान में सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने बाइक सवार एक युवती और एक युवक को बिना हेलमेट के रोका।
Dear @Jsr_police,@Jharkhand Police, this so called cop is calling @iSidhu Moose Wala an Indian Punjabi Singer & Rapper a "Terr*rist" without any reason he is defaming Sidhu…!! WE WANT STRICT ACTION AGAINST THIS COP IN NEXT 24hrs!#JusticeForSidhuMoosewala pic.twitter.com/IeWy6DnmqJ
— Akanksha Awasthi (@Akanksh12982604) August 20, 2023
मूसेवाला का स्टीकर देख भड़के थाना प्रभारी
वाहन पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर देख थाना प्रभारी भूषण कुमार भड़क गए। भूलवश कह गए कि एक तो आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है। ऊपर से आतंकी का स्टीकर लगा रखा है। आप लोगों ने इसे आइडियल बना रखा है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने देखा। लोगों ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच की मांग शुरू कर दी। पंजाब में विरोध भी हुआ। बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!