
आजादनगर थाना क्षेत्र निवासी बीएचयू के छात्र संजय सोरेन का अबतक कोई पता नहीं चला है। शुक्रवार को परिजनों ने सिमुलडांगा के निकट के पहाड़ पर तलाश की, लेकिन थोड़ी ही देर में लौट आए। परिजनों का कहना है कि पुलिस की इस मामले में कोई सकरात्मक मदद नहीं मिल रही है। परिजनों ने इससे पहले एसएसपी कार्यालय में जाकर मुलाकात की और लापता संजय का पता लगाने की मांग की। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में उदासीन रवैया अपना रही है। यदि समय पर उसे ढूंढने में तेजी लाई जाती तो अभी तक संजय का सुराग अवश्य मिलता।
इधर, परिवार के लोगों ने बड़ाबांकी और उसके आसपास के गांव में जाकर संजय की तलाश की। उसके भाई जयराम सोरेन ने बताया कि उनलोगों ने जाकर जहां स्कूटी बरामद की। उस गांव में भी लोगों से पूछताछ की। लोगों से कहा कि रात 10 बजे तक लोग यहां पर रहते हैं, लेकिन स्कूटी को किसी ने क्यों नहीं देखा। उसके बाद एक पैंट और जूता मिला। लेकिन पहाड़ी इलाके में जाने पर कोई जानकारी नहीं मिली।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!