सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के पिताजी सरदार सौदागर सिंह (82) नहीं रहे. बीती रात करीब 10:30 बजे हृदय गति रुकने से टीएमएच में उनका निधन हो गया. वह पिछले एक सप्ताह से आईसीयू में भर्ती थे. सौदागर सिंह मानगो गुरुद्वारा के ट्रस्टी एवं शहर के प्रतिष्ठित परिवहन व्यवसाई थे.
उनके निधन की जानकारी मिलते ही रात में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, परमजीत सिंह काले, जसवीर सिंह सोनी एवं अन्य पहुंचे और रात में ही पार्थिव शरीर को नेशनल हाईवे बालिगुमा स्थित उनके न्यू पीएमटी कार्यालय में रख दिया गया. वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए विभिन्न गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान, पदधारी, राजनीतिक संगठनों के नेता पदाधिकारी एवं विधायक मंत्री पहुंच रहे हैं.
एक शुभचिंतक एवं मार्गदर्शक खो दिया-विधायक सरयू राय
सुबह में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने अपना एक शुभचिंतक एवं मार्गदर्शक खो दिया है. विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सरदार सौदागर सिंह के साथ चर्चा होती रहती थी और सिख समाज के उत्थान व विकास के लिए उनके मन में काफी जज्बा रहा. सरदार सौदागर सिंह अपने पीछे पत्नी सुरजीत कौर और बेटे हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह तथा भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
सरदार भगवान सिंह ने बताया कि बड़े भाई हरजिंदर सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार को पंजाब से लौट रहे हैं और बुधवार की सुबह 9:00 बजे पार्थिव शरीर डिमना रोड स्थित आवास पर लाया जाएगा. वहां से अंतिम यात्रा 10:00 बजे निकलेगी, जो मानगो गुरुद्वारा साहिब और उसके उपरांत स्वर्णरेखा बर्निंग घाट ले जायी जाएगी. अरदास के उपरांत दाह संस्कार किया जायेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!