शहर के कंपनी कमांड एरिया व आदित्यपुर में बिजली सप्लाई करने वाली टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी जुस्काे (टाटा पावर) के पास बिजली की कमी हो गई है। इसकाे दूर करने के लिए जुस्काे ने पहली बार झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड यानी जेबीवीएनएल से 20 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए आवेदन किया है।
जुस्काे ने यह आवेदन ऑनलाइन पाेर्टल पर भेजा है। कंपनी आदित्यपुर में बिजली की कमी काे दूर करने के लिए बिजली खरीदना चाहती है। जुस्काे काे आदित्यपुर, गम्हरिया समेत सरायकेला के अन्य नगराें में बिजली आपूर्ति करने का लाइसेंस मिला है। अमूमन जहां जुस्को का कनेक्शन है, वहां 24 घंटे बिजली रहती है।
जुस्काे आदित्यपुर में नया कनेक्शन नहीं दे पा रहा
बिजली कमी के कारण जुस्काे आदित्यपुर में नया कनेक्शन नहीं दे पा रहा है। आदित्यपुर में कंपनी के लगभग 3500 उपभाेक्ता हैं। इसमें घरेलू, काॅमर्शियल व एचटी उपभाेक्ता भी शामिल हैं। जुस्काे के पास हर माह लगभग पांच से 8 नए आवेदन आ रहे हैं। मगर जुस्काे के पास बिजली की कमी है। एेसे में नए कनेक्शन देने में देरी हाे रही है।
आदित्यपुर में जुस्काे की बिजली खपत लगभग 80 से 100 मेगावाट है। इधर, जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जुस्काे का बिजली परचेज के लिए आवेदन मिला है। जुस्काे ने जेबीवीएनएल के अधिकृत पाेर्टल पर बिजली खरीद करने का ऑनलाइन आवेदन किया है।
जुस्को को आदित्यपुर में जेबीवीएनएल के बिजली सप्लाई चाहिए। इसका सर्वे करेंगे, ताकि जुस्काे जिस जगह के लिए बिजली मांग रही है वहां क्या स्थिति है। बिजली खरीद का मामला मुख्यालय काे भेजेंगे, ताकि जुस्काे के आवेदन पर राज्य सरकार स्तर से जल्द काेई निर्णय ले सके।
जुस्काे को टाटा पावर से सप्लाई
जुस्काे टाटा पावर से बिजली लेकर आपूर्ति करता है। बिष्टुपुर में टाटा स्टील लिमिटेड बिजली वितरण का लाइसेंसधारी है। जुस्काे बिष्टुपुर, कदमा, साेनारी, साकची, बाराद्वारी समेत कुछ गैर कंपनी क्षेत्राें काे बिजली सप्लाई कर रही है। टाटा पावर के जोजोबेड़ा प्लांट की छह इकाइयों में 667.5 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है।
यह है जेबीवीएनएल की हकीकत
इधर, जेबीवीएनएल के पास खुद बिजली संकट है। जेबीवीएनएल टीवीएनएल, आधुनिक पावर, इनलैंड पावर के अलावा डीवीसी, एनटीपीसी समेत अन्य केंद्रीय बिजली उपक्रमाें से 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद रही है।
हाल ही में डीवीसी व अन्य कंपनियाें ने बकाया भुगतान नहीं करने पर जेबीवीएनएल काे बिजली देना बंद कर दिया था। इससे राज्यभर में 700 मेगावाट बिजली की संकट गहरा गया था।
काेल्हान में अभी 500 मेगावाट बिजली की मांग
काेल्हान में जेबीवीएनएल के लगभग 6 लाख बिजली उपभाेक्ता हैं। गर्मी में वर्तमान में 500 मेगावाट बिजली की मांग है, जाे मिल रही है। लेकिन जेबीवीएनएल क्षेत्र में बिजली संकट हाेने पर मानगाे, जुगसलाई, कदमा, साेनारी, बागबेड़ा, बिरसानगर, बारीडीह, बागुननगर, बागुनहातु, छाेटा गाेविंदपुर, भुइयांडीह, परसुडीह सुंदरनगर समेत कई आसपास के क्षेत्राें में बिजली कटौती कर रही है।
जेबीवीएनएल खुद बाहर से खरीद रहा है 700 मेगावाट बिजली
गर्मी में जेबीवीएनएल खुद 600 से 700 मेगावाट बिजली खरीद रहा है। यह बिजली केंद्रीय बिजली संयंत्राें डीवीसी, एनटीपीसी अाैर कई निजी कंपनियाें अाधुनिक पावर, इनलैंड पावर समेत अन्य से परचेज कर रहा है। जेबीवीएनएल हर माह पावर परचेज का बिजली बिल लगभग 150 से 180 कराेड़ राशि भुगतान करता है। बकाया भुगतान नहीं करने पर सेंट्रल पूल से जीबीवीएनएल को मिलने वाली बिजली बंद कर दी जाती है। इससे राज्यभर में बिजली संकट गहरा जाता है।
जुस्को ने जेबीवीएनएल से 20 मेगावाट बिजली खरीदने का अावेदन किया है। अब जेबीवीएनएल काे निर्णय लेना है। नियमित बिजली के लिए सरकारी एजेंसी से बिजली की मांग की गई है। –राकेश पांडेय, प्रवक्ता,जुस्काे
जुस्काे ने आदित्यपुर के लिए 20 मेगावाट बिजली परचेज करने का आवेदन किया है। जुस्काे के आवेदन पर अधिकारियाें से बातचीत करने के बाद मुख्यालय काे अनुशंसा भेजा जाएगा। -श्रवण कुमार, जीएम, जेबीवीएनएल
महाप्रबंधक काे जुस्काे के आवेदन की अधिकृत जानकारी दे दी गई है। जुस्काे जिस जगह से बिजली लेना चाहता है। उस स्थल का जायजा लेंगे। –अनूप कुमार, कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल, आदित्यपुर डिवीजन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!