
कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में दलाली प्रथा के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया । विकास सिंह ने बताया मानगो के समता नगर के रहने वाली श्यामसुंदर देवी 13 नवंबर को अपने घर में गिर गई थी। 14 नवंबर को परिजनों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था । भर्ती के तीन दिन बाद डॉक्टर उसे देखने आए और कहा कि ऑपरेशन होगा पैर में प्लेट लगेगा बोल कर चले गए ।
कुछ दिन बीत जाने के बाद किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया इसके बाद महिला के बेटा संतोष ठाकुर ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन किया भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल जाकर श्यामसुंदर देवी को देखकर अस्पताल में मौजूद उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से मदद करने की गुहार लगाई।
जल्द ऑपरेशन कर दिया जाएगा-डॉ नकुल चौधरी
डॉ नकुल चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ऑपरेशन कर दिया जाएगा । दो दिन बाद डॉक्टर जी एस बड़ाइक मरीज के पास आकर कहते हैं कि मेरे प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करवा लीजिए कल ऑपरेशन कर दिया जाएगा उसके लिए 60000 रुपये देने होंगे । श्यामसुंदर देवी के तीनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी में काम करते हैं वे 60000 देने में असमर्थता दिखाएं । तब मौके में एक नर्स आकर मरीज के परिजनों कहती है कि आप पैर में लगने वाला रड मेरे द्वारा बताए गए आदमी से खरीद लीजिए और नर्स ने रड सप्लाई करने वाला का नंबर परिजनों को देती है। परिजन जब नर्स के द्वारा दिए गए नंबर में संपर्क करते हैं तो वह रड की कीमत 19000 बताता है। रोने गाने के कहता है कि 17000 में दे दूंगा ।
मौके में मरीज के परिजनों के पास पैसा नहीं रह पाने के कारण रड नहीं खरीद पाते हैं । तब परिजनों को कोई साकची के ड्रग हाउस का नंबर देता है कि वहां से जा कर आप रड लीजिए कम कीमत वाला मिल जाएगा। ड्रग हाउस में वही रड की कीमत सात हजार थी। परिजन ड्रग हाउस से रड खरीदने को तैयार हो जाते हैं और नर्स को बताते हैं कि हमने रड खरीद लिया है आप ऑपरेशन की तैयारी कीजिए । मंगलवार के दिन आपरेशन की पूरी तैयारी कर ली जाती है मरीज को सुबह से ही उपवास में रख कर स्लाइन चढ़ा कर ऑपरेशन में ले जाने की तैयारी कर दी गई थी।
तीनों बेटे का रोजगार मां की सेवा के चलते छूट चुका
जब नर्स ने प्लेट लाने को कहा तो ड्रग हाउस के स्टाफ को देखते ही नर्स भड़क गई और कहा कि मैंने जहां से कहा था वहां से प्लेट नहीं लिए हो भागो यहां से कोई ऑपरेशन नहीं होगा । श्यामसुंदर देवी के तीनों बेटे का रोजगार मां की सेवा के चलते 24 दिन से छूट चुका है और कितना समय लगेगा इसका अंदाजा नहीं था। मायूस परिवार भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दिया । सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को पूरी बात बताई ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!