
मानव विकास स्कुल, गरुड़बासा का एक दिवसीय खिक्षक अभिवावक व स्कुल प्रबंधक कमिटी का मीटिंग संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो ग्रामीण क्षेत्र खासकर हुडलूंग पंचायत में शिक्षा का माहौल कैसे बने इस विषय पर विचार विमर्श किया गया.
इसके लिए अभिवावकों में से 10 जन का चयन किया गया. जिन्हे जिम्मा दिया गया कि आसपास के गाँव में शिक्षा या साक्षरता का क्या स्थिति है इसे पता करें. इसके बाद इस दिशा में आगे का रणनीति बनाया जाएगा. अभिवावकों में से ज्यादातर लोगों ने बताया कि इसी स्कुल से हमलोगों का भी पढ़ाई लिखाई हुआ है. उस समय सिर्फ एक खपड़ा का मकान था. उसके तुलना में आज स्कुल के पास दो मंजिला मकान, कम्प्यूटर कलास, साइंस लैब सह बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी सह वाचनालय है. साथ ही बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावे भी अन्य पुस्तकों पढ़ने के लिए किताब मुहया कराया जा रहा जो काफ़ी सराहनीय पहल है. और स्कुल में सत प्रतिशत रिजल्ट दर्शाता है कि स्कुल में शिक्षा का काफ़ी अच्छा माहौल है. इसमें हम सबको मिलकर आगे भी बनाकर रखना है.
मौके पर उपस्थित स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्ययों ने बताया कि ग्रामांचल क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए ही हमलोगों ने मानव विकास स्कुल और ज्यादा समृद्ध बनाने का लक्ष रखा. इसमें आप सभी का सहयोग समर्थन का आवश्यकता है.
बैठक में मुख्यरूप से कमेटी के उपाध्यक्ष एके दुआ ,उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, महासचिव कृष्णा लोहार ,सह सचिव अजीत तिर्की, कोषाध्यक्ष एके ठाकुर ,सह कोषाध्यक्ष सोमनाथ पआडए़यआ, प्रधानाध्यापिका कल्याणी चक्रवर्ती ,उप प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा, कमिटी मेंबर विष्णु पदो गोप, रंजीत कुमार महतो, सुनील कुमार लोहार के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!