टाटानगर स्टेशन के विकास के लिए डीपीआर बनाने में रेलवे सवा 31 लाख रुपये से ज्यादा राशि खर्च करेगा। यात्री सुविधा व सुरक्षा में स्टेशन विकास व सौंदर्यकरण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने डीपीआर बनाने के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त कर दिया है।
डिजाइन तैयार करने का आदेश
इसके साथ डिजाइन तैयार करने का आदेश दिया है। इससे एजेंसी के इंजीनियर स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, पार्किंग, पोर्टिको, वेटिंग हॉल एवं सीवरेज सिस्टम, एफओबी, इन आउट गेट समेत बर्मामाइंस टिकट केंद्र से माल गोदाम तक मापी कर जमीन की उपलब्धता के अनुसार ड्राइंग तैयार करेंगे। दक्षिण पूर्व जोन टाटानगर के विकास कार्य जल्द शुरू कराने में जुटा है। इधर, चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि एजेंसी का चयन हुआ है। डीपीआर के तहत ड्राइंग व प्राक्कलन की मंजूरी के लिए जोन व बोर्ड में भेजा जाएगा। सूचना के अनुसार स्टेशन को आकर्षक व यात्री सुलभ बनाने के लिए प्लेटफार्म से ऐसे कार्यालय हटेंगे, जो यात्री सुविधा नहीं देखते हैं। पार्सल कार्यालय एवं गोदाम एवं पार्किंग को भी हटाने की तैयारी है।
रेलवे की योजना
रेलवे की योजना के तहत टाटानगर स्टेशन पर शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्काई लाउंज, होटल, वेटिंग हॉल, मल्टी स्टोरी पार्किंग, सबवे समेत अन्य सुविधा शुरू कराना है। इसमें सवा चार सौ करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। स्टेशन के दोनों गेट पर रिंग रोड के साथ बच्चों के लिए पार्क, गार्डन, फव्वारा समेत मनोरंजन का अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारी है, ताकि रेलवे जोन का नंबर वन स्टेशन टाटानगर जमशेदपुर सिटी सेंटर बन सके। इसके लिए चार एस्केलेटर एवं दो लिफ्ट लगना है फुटओवर ब्रिज बन रहा है। बर्मामाइंस गेट विकास के लिए रेलवे जुस्को से भी जमीन लेने की तैयारी में है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!