कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत निबंधित श्रमिकों को ईपीएस -95 के तहत बढ़ी हुई पेंशन लेने के लिए केंद्र सरकार ने 3 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है। ईपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के तहत कुल 49,583 श्रमिक कोल्हान के तीनों जिलों में पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, पर अब तक ईपीएफओ कार्यालय को महज 53 आवेदन ही बढ़ी हुई पेंशन प्राप्त करने के लिए प्राप्त हुए हैं, इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों के जांच के बाद केन्द्रीय कार्यालय को पेंशन निर्धारण के आगे की प्रक्रिया के भेजा जाएगा।
बढ़ी हुए पेंशन के लिए दो श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते
ईपीएफओ जमशेदपुर कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त -2 अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि बढ़ी हुए पेंशन के लिए दो श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसमें एक जो कि मई 2014 के पहले रिटायर कर चुके हैं, दूसरे वे जो कि 2014 के बाद भी नौकरी कर रहे हैं। वैसे कर्मचारी जो कि 2014 के पहले रिटायर कर चुके हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेज देना होगा कि उन्होंने 2014 के पूर्व ही बढ़ी हुई पेंशन के लिए आवेदन किया था, पर नियोक्ता कंपनी ने आवेदन रिजेक्ट कर दिया था। वहीं वर्तमान में नौकरी कर रहे कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कर्मचारी का नियोक्ता कंपनी और कर्मचारी दोनों का संयुक्त रूप से आवेदन होता है। इसकी जांच होती है।
ऑनलाइन ही होगा आवेदन
ईपीएफओ को ज्वाइंट वेरीफिकेशन ऑप्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। एक सितंबर 2014 या उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों के आवेदन करने की डेडलाइन तीन मई 2023 है। ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग के पास जमा पूर्व के कागजात के आधार पर की जाती है।
ज्यादा पेंशन के लिए पैसा जमा करना होगा
ईपीएफओ खाताधारक का ही पैसा खाताधारक को वापस करता है। खाताधारक के जमा पैसे में एक अंश पीएफ तो दूसरा पेंशन फंड में जमा होता है। खाताधारक पीएफ का पैसा रिटायरमेंट या उससे पहले निकाल लेते हैं। पेंशन फंड में जमा पैसे से ही खाताधारक को पेंशन निर्धारण कर ईपीएफओ देता है। बढ़ी हुुई पेंशन लेने वाले लोगों में वैसे कर्मचारी जिन्होंने अपने पैसे पीएफ से निकाल लिए हैं, उन्हें बढ़ी हुई पेंशन लेने के लिए बकाया राशि को गणना कर जमा करने के आदेश दिया जाएगा।
कोई भी परेशानी होने पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आवेदक कर्मी या पेंशनर के पास हायर पेंशन के संबंध में आवेदन, अंशदान या अन्य किसी भी तरह की शिकायत है तो epfigms.gov.in पर रजिस्टर्ड करा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में इन शिकायतों को दर्ज किया जाएगा और मनोनीत किए गए अधिकारी समाधान कराएंगे। इन शिकायतों की निगरानी क्षेत्रीय या अंचल प्रभारी अधिकारियों के स्तर से भी की जाएगी।
आंकड़े में स्थिति
जिला पेंशनधारी पेंशन/माह पूर्वी सिंहभूम 36,911 7,51,86,150 पश्चिमी सिंहभूम 5,564 1,10,90,424 सरायकेला 7,108 1,34,18,151 कोल्हान 49,583 9,96,94,725
अब तक विभाग को बढ़े हुए पेंशन के लिए कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन के साथ दस्तावेजों की जांच हो रही है। आवेदनों को केन्द्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। – अभिषेक भारद्वाज, क्षेत्रीय आयुक्त-2, ईपीएफओ कार्यालय, जमशेदपुर।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!