ट्रैफ़िक जांच के नाम पर जमशेदपुर प्रशासन के द्वारा धांधली बंद हो, नहीं तो जमशेदपुर में होगा जोरदार आंदोलन : अमित तिवारी (दोपहिया वाहन चालक संघ)
जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अत्याचार के खिलाफ अब आम लोगों की मांग को देखते हुए दोपहिया वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि जिस तरह से कल टेल्को निवासी नीतेश ठाकुर की ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा जांच के नाम पर दुर्घटना का शिकार होकर गम्भीर रूप से घायल होने की वारदात सामने आई है यह मानवता पर एक गहरा प्रहार है. आने वाले दिनों में ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अगर जांच के नाम पर मनमानी एवं धौंस दिखाने का काम आम जनता पर किया गया तो इसके खिलाफ ज़न आंदोलन किया जाएगा।
अमित तिवारी ने कहा
गली गली में और ऐसे रोड पर जहां छोटे छोटे घुमाव है वहाँ जांच करना बेहद खतरनाक है और वो भी प्रशासन के द्वारा ऐसे जगहों पर छुप के खड़े होने पर सवाल खड़ा होता है? जहाँ से लोग रोज़मर्रा की चीजें रोज खरीदने जाते हो , ऐसे में प्रशासन को इस मामले को लेकर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। अब जमशेदपुर में लोग घर से निकलते है 50 से 100 मीटर की दूरी पर ही उन्हें जांच के नाम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही आकस्मिक कारणों से अस्पताल जाने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
ऐसे मामलों को लेकर दोपहिया वाहन संघ गम्भीर है और उच्च अधिकारियों से एवं माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता एवं डॉ अजय कुमार से मिलकर जल्द ही समाधान को लेकर मांग करेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!