जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने दावा किया है कि झारखंड गठन के 23 वर्षों के दौरान 16 साल तक भाजपा या उसके समर्थित विधायक रहे, परंतु उनके कार्यकाल में विकास के कार्य न के बराबर हुए। हालांकि उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक योजनाएं अपने क्षेत्र की जनता को समर्पित की है। और इनमें से अधिकांश को धरातल पर उतार भी दिया है। उन्होंने यह दावा गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया।
मंगल कालिंदी ने कहा कि उनकी अनगिनत उपलब्धियों में से जो उल्लेखनीय कार्य हैं, उनमें 228 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना भी एक है। आमझोर में बनने वाली इस परियोजना से 35000 परिवार लाभान्वित होंगे। इसका कार्य चल रहा है। इसके लिए चांडिल डैम से पानी लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्षो से लंबित माचा सीएचसी को उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयास से शुरू करवाया जमीन दाताओं को नौकरी नहीं मिलने की वजह से यह मामला फंसा हुआ था। उन्होंने 8 लोगों को नौकरी दिलवा दी है।
बांकी को भी नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक ने बोडाम में डिग्री कॉलेज के शिलान्यास का भी जिक्र किया। बताया कि यह परियोजना भी लंबित थी, जिसका काम अब शुरू हो गया है। उन्होंने अपने विधायक निधि के 13 करोड़ रुपए अभी तक खर्च कर दिए जाने की जानकारी दी और बताया कि उनके पिछड़े क्षेत्र में करीब 3 दर्जन सड़कें बनकर तैयार हैं। जबकि कुछ अन्य पाइपलाइन में है। उन्होंने बड़ाबाकी में प्रखंड कार्यालय को लेकर भी अपनी अपने प्रयास का जिक्र किया और कहा कि जल्दी इसे सरकार से स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!