
श्रीमद्भागवत पुराण कथा के 7 वें एवं अंतिम दिन प्रातः 7 00 बजे से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से सैकड़ों लोंगो ने यज्ञ भगवान को अपनी आहुति दीं ।यज्ञ को गायत्री परिवार की बहन शान्तिकुंज प्रतिनिधि आदरणीया श्रीमती शुषमा पात्रो एवं रक्चन्दा नें सम्पन्न कराया ।श्री मद्भागवत पुराण कथा में ब्यासपीठ से आचार्य पंडित श्री राम कुमार शुक्ला जी ने भगवान श्री कृष्ण के पुत्र प्रदुम्न के जन्म ,रति कामदेव कथा, सहम्भ्रसुर युद्ध ,भगवान श्री कृष्ण का जामवंती विवाह प्रकरण ,तथा अंत मे कृष्ण सुदामा के मिलन का बड़ा ही मार्मिक दृश्य उतपन्न कर लोगो को भावविभोर कर डाला ।
आचार्य श्री ने कथा की पूर्णाहुति करते हुए कथा की आयोजिका बहन जयंती देवी के इस पुण्य प्रयास के लिए भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि धन का सदुपयोग देव् कार्य करने से गति प्राप्त होता है ।भगवान इनके स्वर्गीय पति जयप्रकाश जी के आत्मा को शांति सदगति देते हुए अपने गो लोक धाम में स्थान दें ।आचार्य श्री ने कहा कि कल प्रातः 7 00बजे से गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी एवं स्वर्गीय जयप्रकाश जी के पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा ।इसी के साथ इस ज्ञान यज्ञ एवं गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी । नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार टाटानगर तथा आयोजिका बहन जयंती देवी के परिवार ने ब्याशपीठ से आचार्य श्री की भाव भीनी स्वागत अभिनंदन किया ।कथा के समापन पर सबके आंखें भींग गई ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!