जमशेदपुर का बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी अब अस्तित्व में आ गया है. झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति ( चांसलर ) रमेश बैस ने इस यूनिवर्सिटी के लिए प्रथम कुलपति (वाइस चांसलर) की नियुक्ति कर दी है. यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति के रूप में डॉ अंजलि गुप्ता को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति की तलाश अब पूरी हो गयी है. डॉ अंजलि गुप्ता वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति हैं.
इग्नू (इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी) में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर भी हैं.
वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में सीनियर रिसर्च फैलो होने के साथ ही यूजीसी नेट क्वालिफाइड व गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं. उल्लेखनीय है कि कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति व जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या रही डॉ शुक्ला मोहंती के प्रयास से कॉलेज को तीन साल पहले यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था. डॉ मोहंती के कार्यकाल में ही एग्रिको में यूनिवर्सिटी का एकेडमिक कैंपस बन कर तैयार हुआ.
कौन कहां के कुलपति व प्रतिकुलपति बने इसके साथ ही राज्यपाल सह कुलाधिपति ने प्रो तपन कुमार शांडिल्य को रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है. वह वर्तमान में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना के प्राचार्य हैं. प्रो सुखदेव भोई को धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोलांचल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है. वह वर्तमान में नयी दिल्ली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. रांची यूनिवर्सिटी का कुलपति प्रो अजित कुमार सिन्हा को नियुक्त किया गया है.
वह वर्तमान में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में प्रतिकुलपति के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा पवन कुमार पोद्दार को धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का प्रतिकुलपति बनाया गया है. वह वर्तमान में टीएम भागलपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर सेवारत हैं. वहीं एएन कॉलेज पटना में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत बिमल प्रसाद सिंह को दुमका स्थित सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी का प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!