टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है कि अब लीव विदआउट पे होने पर भी उनका एजुकेशन अलाउंस नहीं कटेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 से भत्ता कटना बंद हो जाएगा। प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त जेडब्ल्यूसी (ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल) की बैठक में सोमवार को प्रबंधन ने इसकी सहमति दी।
जेडब्ल्यूसी की बैठक बोर्ड रूम में दोपहर 2.30 बजे शुरु हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली। इस दौरान एक सदस्य ने सवाल किया कि लीव विदआउट पे होने पर कर्मचारियों के वेतन से अनुपस्थिति के अनुपात में सभी भत्तों में कटौती कर ली जाती है। इसमें एजुकेशन अलाउंस नहीं कटना चाहिए। इस भत्ते में कटौती बच्चों को एक प्रकार से दी गयी सजा है। कर्मचारियों की सजा बच्चों को नहीं मिले। इसपर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) संजीव पॉल ने उपाध्यक्ष (एचआरएम) आत्रेयी सान्याल से इसपर विचार करने का आग्रह किया।
अधिकारियों की तरह फ्लेक्सी पंच की सुविधा देने का आग्रह
एक सदस्य ने कर्मचारियों के लिए भी अधिकारियों की तरह फ्लेक्सी पंच की सुविधा देने का आग्रह किया। संजीव पॉल ने असहमति जताते हुए कहा कि यह अनुशान का मुद्दा है। बैठक में मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और ऑपरेशन के कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए मैपिंग का काम फरवरी तक पूरा करने की बात कही गयी। इसके अलावा टीएमएच में पार्किंग का मुद्दा भी उठा, जिसपर मेडिकल सर्विसेस के महाप्रबंधक डॉ सुधीर राय ने कहा कि प्रबंधन इसपर काम कर रहा है।
बैठक में और भी कई मुद्दे उठें। कोक प्लांट और लाइम प्लांट जेडीसी ने प्रजेंटेशन दिया। इसमें प्रबंधन से चाणक्य चौधरी, चैतन्य भानु, प्रबल घोष, जुबिन पालिया, राहुल दुबे, यूनियन प्रतिनिघि के रुप में महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, संजय कुमार सिंह (आरएमएम), राकेश सिंह (टीएमएच), अजय कुमार मिश्रा, मोहन सिंह, आरआर सिंह, कुंदन कुमार, दिनेश्वर कुमार, मनोज मिश्रा (ट्यूब्स) आदि उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!