वेस्टर्न रेलवे ने बिपरजॉय तूफान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें टाटानगर से होकर चलने वाली 3 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
वहीं दो ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट किया है। रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक मंगलवार को खुलने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 12906 शालीमार-पोरंबदर एक्सप्रेस को 16 और 17 जून को रद्द किया गया है।
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्स. को 14 और 15 जून को रद्द किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर के लगभग 400 यात्रियों पर सीधे तौर पर प्रभाव पड़ा है। मंगलवार को चलने वाली 22906 शालीमार -ओखा एक्सप्रेस को सुरेन्द्रनगर जंक्शन पर शाॅर्ट टर्मिनेट किया गया है।
बांसपानी, बडबिल और जरूली गुड्स शेड को होगा विकास
चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन लोडिंग साइड बडबिल, बांसपानी और जरूली गुड्स शेड का विकास किया जाएगा। लोडिंग और ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे नाली, कनेक्टिंग सड़क, शेड समेत अन्य विकास करने जा रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से 31 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत हुई है। तीनों गुड्स शेड में रोशनी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
14 जून तक बदले मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
बहनगा बाजार में हादसे के बाद भुवनेश्वर के पास सिग्नल का काम होने के कारण टाटानगर होकर चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस 14 जून तक बदले मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन टाटा नहीं आकर कटक-संबलपुर-झारसुगड़ा-इब होते हुए चलेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!