जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र के मखदुमपुर बस्ती का नाला करीब 20 सालों से जाम होने के कारण बस्तीवासियों के परेशानी का सबब बनी हुई थी. चंद घंटों की बारिश में ही पूरे मखदुमपुर बस्ती के 80 प्रतिशत से अधिक घरों में नाले का गंदा पानी भर जाता था. साथ ही, क्षेत्र के दोनों मुख्य मंदिर काली मंदिर एवं शिव मंदिर मंदिर में बारिश का पानी भर जाता था, इसके साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को लेकर मखदुमपुर बस्ती के लोगों ने कई बार रेलवे के पदाधिकारियों व कार्यालय में समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया पर इसपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई.
समस्या को लेकर समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक सह भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी से समाधान का आग्रह किया था जिसपर कुणाल षाड़ंगी ने पहल की. बुधवार को कुणाल षाड़ंगी ने रेलवे से अनापत्ति पत्र प्राप्त करवाकर व्यकितगत स्तर पर पोकलेन मशीन की व्यवस्था की एवं नाले की साफ-सफाई शुरू करवाई. इस दौरान कुणाल खुद कार्यस्थल पर पहुंचे और सहयोग करने हेतु मौजूद रेलवे के पदाधिकरियों का भी आभार जताया.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता व उदासीनता के कारण वर्षों से नाले की साफ-सफाई नही की गयी. उन्होंने सरकार से बारिश से पहले शहर के सभी बड़े नालों की पूरी सफाई कराने की मांग की है. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, आकाश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश रजक, बबीता सिंह, ऋतिका श्रीवास्तव, सूर्या श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, दिवाकर सिन्हा, विजय शर्मा समेत स्थानीय बस्तीवासी मौजूद थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!