
झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति ने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति के सभापति विधायक इरफान अंसारी ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें समिति के सदस्य विधायक सोनाराम सिंकू भी मौजूद थे।
योजनाओं की समीक्षा के दौरान समिति ने जिले में पेयजल एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नराजगी जाहिर की। सभापति ने बताया कि समीक्षा के दौरान कुछ योजनाओं में गड़बड़ियां पाई गई हैं। खासकर पेयजल एवं पथ निर्माण विभाग में आवंटन के खिलाफ कामकाज न के बराबर हुए हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से कारण पूछा गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं होने पर उन विभाग के अधिकारी को विधानसभा में तलब किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं
सभापति इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने तथा सभी जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस दिशा में कृतसंकल्पित है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिले में टीम गठित कर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। सभापति ने प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी से जिले में संचालित उद्योगों के प्रदूषण सर्टिफिकेट, नदियों के पानी की क्वालिटी की जानकारी ली। विभिन्न विभागों में आंतरिक संसाधन से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की गई। सभापति ने कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए राजस्व संग्रह में लक्ष्य पूरा करें। समिति ने सभी विभागों से योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया।
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रजंन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर (प्रभारी) दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन समेत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!