मानगो एनएच 33 स्थित होटल सिटी इन परिसर में बने भवन को ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भवन निर्माण विभाग और टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के सहयोग से भवन को ध्वस्त करने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि, एसडीओ पीयूष सिन्हा ने भवन के 100 फीट की परिधि में धारा 144 को लागू कर दिया है जिसके तहत भवन के 100 फीट की परिधि में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा. इसके अलावा 100 फीट की परिधि में कोई भी वाहन खड़े नही रहेंगे.
निषेधाज्ञा को लागू किया गया
जानकारी देते हुए एसडीओ पीयूष सिन्हा ने बताया कि फिलहाल आस पास निषेधाज्ञा को लागू किया गया है पर भवन के पास स्थित पवन सिंह के मकान और कुष्ठ आश्रम में कुछ लोग मौजूद है जो की खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से भवन को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर ना जा सके. वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल और भवन निर्माण विभाग के जानकारों की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर भवन खुद से नहीं गिरता है तो जल्द एक टीम भवन को ध्वस्त करने का काम करेगी.
पीछे की ओर झुक गया की नीव
बता दे कि मंगलवार देर शाम होटल सिटी इन परिसर में बने चार मंजिला भवन में अचानक हलचल हुई और भवन पीछे की ओर झुक गया. भवन में कौशल विकास केंद्र संचालित होता था. घटना के समय भवन में लगभग 250 छात्र मौजूद थे. सभी को भवन से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!