
एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभाओं को लगातार तराश रही जमशेदपुर वीमैंस यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि सामने आई है। कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अदिति कुमारी ने हमेशा ही विभिन्न कैंप की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की है। वो दो बार बेस्ट कैडेट चुनी गई हैं, एक बार तो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को कर्तव्य पथ के लिए हुई प्रतियोगिता में बेस्ट कैडेट चुनी गई थी। आरडीसी कैंप के ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सफल अदिति भारत को रूस में रिप्रेजेंट करनेवाली देश के 10 कैडेट्स में शामिल हैं और बिहार तथा झारखंड राज्यों की ओर से एकमात्र कैडेट हैं। मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें और यूनिवर्सिटी की सीटीओ प्रीति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह वास्तव में यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल है कि हमारी छात्रा अब देश की एसेट कैडेट है।
अदिति कुमारी पूरे देश में 10 चयनित कैडेट्स में से एक और झारखंड राज्य की एकमात्र कैडेट
बताते चलें कि एनसीसी प्रतिवर्ष ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वाइइपी) के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती है। आरडीसी कैंप में आयोजित इस प्रतियोगिता में अदिति ने सफलता हासिल की थी। उस सफलता का वास्तविक स्वरूप अब सामने आया है जब उन्हें रूस के ‘सेंट पिट्सबर्ग कैंप के लिए चुन लिया गया है। अदिति पूरे भारत में उन 10 खुशकिस्मत कैडेट्स में से हैं जिन्हे रूस में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
वाइइपी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष 17 देशों जिसमें भारत, रूस, मंगोलिया आदि हैं, के बीच कोलेबोरेशन के द्वारा एक दूसरे के यहां कैडेट्स के आने जाने और सामूहिक सैन्य एवं नेतृत्व कौशल हेतु अभ्यास का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे पूर्व अदिति का चयन कर्तव्य पथ दिल्ली के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए बेस्ट कैडेट हेतु भी हो चुका है। उस समय की भांति इस बार भी अदिति बिहार एवं झारखंड की एकमात्र कैडेट हैं जिन्हे रूस में आयोजित कैंप में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!