
*सैकड़ों बच्चों का हुआ हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण*
रविवार को जेमको स्थित पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा एक हेपिटाइटिस-बी टीकाकरण कैम्प लगाया गया, जिसकी संचालन-व्यवस्था सरदार हरभजन सिंह एवं सरदार अमनदीप सिंह के हाथों में थी। इस अभियान के मुख्य-अतिथि आम आदमी पार्टी के कोल्हान प्रभारी, सह पूर्वी सिंहभूम जिला-प्रभारी मनीष कुमार डेनियल ने इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
*टीकाकरण के प्रति लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया*
इस टीकाकरण के प्रति लोगों ने काफी जागरूकता व उत्साह दिखाया तथा दिन भर चले इस शिविर में अभिभावकों ने सैकड़ों बच्चों को हेपिटाइटिस का टीका दिलवाया।
*बच्चों का समयबद्ध टीकाकरण करवाएँ-डेनियल*
अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए मनीष डेनियल ने कहा कि हेपिटाइटिस-बी एक खतरनाक रोग है, जिसका समय पर उपचार न हो तो जान भी जा सकती है। अतः सभी माता-पिताओं को चाहिए कि इस बीमारी की रोकथाम हेतु अपने बच्चों का समयबद्ध टीकाकरण करवाएँ। उन्होंने कहा कि हरभजन व अमनदीप आगे भी ऐसे कैम्प का प्रबंधन करते रहेंगे।
*इनका रहा योगदान*
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में बलजिंदर सिंह, शरण सिंह, सुखविंदर सिंह, गोलू, कृपाल सिंह, सरबजीत सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह, जसबीर सिंह, प्रभजोत सिंह तथा जोगिंदर सिंह ने भी शिविर के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!