
जिला में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के 34439 राशन कार्ड को रद्द करने का फैसला प्रशासन ने किया है। इनमें से 25955 कार्डधारक ऐसे है जिन्होंने पिछले 6 माह से अनाज का उठाव नहीं किया है। पिछले 12 माह से अनाज का उठाव नहीं करने वाले लाभुक 8484 है। इसलिए इन राशनकार्ड को रद्द कर प्रतीक्षा सूची में राशन कार्ड का इंतजार करने वालों का नाम लाभुकों की सूची में शामिल करते हुए नया राशनकार्ड जारी किया जाएगा।
यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने खाद्य व आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दी। उपायुक्त कार्यालय सभागार में डीएसओ की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान डीएसओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व एमओ को इस दिशा में कार्रवाई करने का आदेश दिया। खाद्यान्न वितरण में ग्रामीण क्षेत्र में अप्रैल माह में 92 फीसदी वहीं शहरी क्षेत्र में 82 फीसदी की दिया है।
32682 ग्रीन कार्ड के लाभुक प्रतीक्षा सूची में
जिले में 32682 रिक्ति ग्रीन कार्ड के लिए है वहीं नया राशन कार्ड बनाने के लिए 17784 आवेदन प्रतीक्षा सूची में है । डीएसओ ने जांच के बाद आवेदन को स्वीकृत करने का आदेश दिया। पीएच राशन कार्ड में 3200 व अंत्योदय कार्ड में 4592 आधार सीडिंग लंबित हैं । पीएच कार्ड को प्राथमिकता देते हुए तत्काल आधार सीडिंग कराने तथा उसके बाद ही अंत्योदय का आधार सीडिंग कराने का आदेश दिया गया है।। साथ ही पीवीटीजी, दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा, परित्यक्त का आधार सीडिंग नहीं हुआ हो तो जांच के बाद ही आधार सीडिंग करने का आदेश दिया गया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!