मुसाबनी -हाता स्टेट हाइवे ( एचएच) के पुल व सड़क की मरम्मत की पोल 7 दिनों में ही खुल गई है। मरम्मत कार्य पूरा होने के साथ ही पुल पर लोहे का सरिया बाहर निकल गया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। अब जिम्मेदार कह रहे हैं कि इसके मरम्मत का आदेश ठेकेदार को दिया गया है। रविवार को इसकी मरम्मत करा दी जाएगी। मुसाबनी -हाता एसएच पर पुरनापानी नाला पर और दिगड़ी मोड़ के समीप पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और सड़क जर्जर हो गई थी। इस कारण सड़क दुर्घटना की कई घटनाएं घटित हुई थी। इस सड़क का नये सिरे से निर्माण कराया जाना है। विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, पर टेंडर की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।
दो चरणों में कुल 33 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की
इस कारण पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल ने इसकी मरम्मत कराना चाहा, पुल पर गड्डा पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग की ओर से दो चरणों में कुल 33 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। टेंडर निकाला और जादूगोड़ा के आरसी कंस्ट्रक्शन को मरम्मत का काम सौंपा गया था। सड़क की मरम्मत का काम 7 दिन पहले ही काम पूरा हुआ था। ।मरम्मत का कार्य पूरा होने के साथ ही विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत की कलई खुल कर सामने आ गई। जिस स्थान का मरम्मत हुआ था वहा सड़क टूटने लगा और पुल की मरम्मत के लिए लगाया गया लोहे का सरिया बाहर निकल गया। पुल पर किया गया आरसीसी ढलाई में कई स्थानों पर दरक गया और गड़्ढे बन गए है। फिर से राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
आप जिन योजनाओं की बात कर रहे है इसकी क्वालिटी का पूरा ख्याल रखा गया है। इस सड़क पर भारी माल वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव है,ऐसी स्थिति में क्या कर सकता हूं। सड़क -पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मुझे मिली है और उसके मरम्मत के लिए ठेकेदार को आदेश दिया गया है। रविवार को इसकी मरम्मत हर हाल में कहा दी जाएगी। –चंद्रमौली झा, जेई, पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल
सड़क -पुल की मरम्मत व टूटने की जानकारी मुझे इस नहीं है।यदि सड़क-पुल की मरम्मत में प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं हुआ होगा तो जांच कर उसकी मरम्मत कराई जाएगी। –गणेश राम हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!