जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव में रविवार सुबह बिजली के खंभे पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक का शव पांच घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा। परिजन पहले आरोपियों पर मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे कोलारस एसडीओपी और थाना प्रभारी की समझाइश के बाद भी परिजन नहीं माने। आखिरकार परिजनों की शिकायत पर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर व ऑपरेटर समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद शव को पांच घंटे बाद नीचे उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक बारई गांव का रहने वाले 25 साल के विनोद कुशवाह पुत्र बृजेश कुशवाह को गुडाल गांव निवासी बंटी पुरी नाम के बिजली विभाग के आउट सोर्स लाइनमैन ने परमिट का हवाला देकर बिजली के ट्रांसफॉर्मर का डीओ बांधने सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया था।
इसी दौरान विनोद कुशवाह को बिजली का तेज झटका लग गया। इसके चलते वह खंभे पर ही लटका रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव उतारने से पहले आरोपी लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसी मांग को लेकर शव करीब पांच घंटे तक बिजली के लंबे पर ही लटका रहा। बताया गया है कि आउट सोर्स के पद पर पदस्थ लाइनमैन बंटी पुरी विनोद कुशवाह को कुछ पैसे का लालच देकर अक्सर इस तरह के कार्य नियम विरुद्ध करवाता रहता था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!