वरिष्ठ नागरिकों के हित के लिए केंद्र सरकार ने PM Vaya Vandana Yojana चलाई है और इस योजना का लाभ यदि आपने अभी तक नहीं लिया है तो तत्काल अलर्ट हो जाएं।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए ‘पीएम वय वंदना योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत हितग्राही को सालाना 1,11,000 रुपए तक की पेंशन (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) मिल सकती है।
जानें क्या है PM Vaya Vandana Yojana
केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना शुरुआत की थी, जिसमें निवेश की अंतिम तिथि मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इस योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु 60 वर्ष है। वहीं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है।
LIC के जरिए कर सकते हैं निवेश
PM Vaya Vandana Yojana में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है। इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी जीवन बीमा निगम को सौंपी गई है। इस योजना में पेंशन के लिए आपको एकमुश्त राशि का निवेश करना होता है और फिर आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं।
जानिए इस योजना का पूरा हिसाब किताब
PM Vaya Vandana Yojana के तहत 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन के लिए 1,62,162 रुपए का निवेश करना होगा। इस योजना के तहत अधिकतम मासिक पेंशन 9,250 रुपए, तिमाही 27,750 रुपए, अर्धवार्षिक पेंशन 55,500 रुपए और वार्षिक पेंशन 1,11,000 रुपए है।
विस्तृत जानकारी यहां से भी ले सकते हैं
यदि आप भी PM Vaya Vandana Yojana में निवेश करना चाहते हैं तो विस्तृत जानकारी हासिल करने से लिए 022-67819281 या 022-67819290 पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 पर भी डायल कर सकते हैं। इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से मुक्त रखा गया है। इस योजना में निवेश के लिए पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी होना अनिवार्य है। हितग्राही इस योजना के तहत लोन की सुविधा भी ले सकते हैं। पॉलिसी के 3 साल बाद PM Vaya Vandana Yojana पर ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!