चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जयपुर जिले में 0 से 2 वर्ष तक के नन्हें-मुन्नों को नौ तरह की बीमारियों से बचाने के लिए चलाया जा रहा सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान अब 16 फरवरी तक आयोजित होगा।
Also read : अंतरिक्ष यात्रियों की टीम का ऐलान : भारतीय मूल के पहले व्यक्ति अनिल मेनन जा सकते हैं चाँद पर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 07 फरवरी से प्रारंभ हुआ, जो अब 16 फरवरी तक संचालित होगा। जिले में आयोजित होने वाले 192 सत्रों में इस अभियान के तहत करीब 1824 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
Also read : Bihar : बिहार विकास मिशन- ‘नल-जल योजना को पूरा करने में गांवों से आगे निकले शहर’
अभियान में 500 गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया जाएगा। इसके बाद अभियान का दूसरा चरण 07 मार्च से 13 मार्च, तीसरा चरण 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमन माथुर ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह जाते हैं।
Also read : पूर्वी सिंहभूम : कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं उन्मूलन को निकली जागरूकता रथ, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
अभियान के दौरान 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को नौ तरह की बीमारियों से बचाने के लिए बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटस बी, पेंटावेलेंट, एफआईपीवी, आरवीवी, पीसीवी तथा एमआर के टीके लगाए जाएंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!