India vs Bangladesh Live Score in Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने उतरेगी.
वहीं लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी. ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मुकाबले में भारत को 3 बार मेजबान बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी है.
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने 49 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत ने पूरा किया शतक
भारतीय टीम ने 23 ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि टीम ने इससे पहला चार विकेट गंवा दिए. फिलहाल केएल राहुल (19) और वाशिंगटन सुंदर (4) क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए. इसी के साथ भारत ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. श्रेयस 39 गेंद पर 24 रन बनाकर हुसैन की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
भारत ने कप्तान रोहित के आउट होने के तुरंत बाद ही विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली 15 गेंद पर 9 रन बनाकर कैच आउट हुए. कोहली शाकिब अल हसन का शिकार बने. दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए.
रोहित शर्मा आउट, भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा. रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित को शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
भारत ने 10 ओवर में बनाये 48 रन
टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाये. भारत को छठे ओवर में शिखर धवन (7) के रूप में पहला झटका लगा था. फिलहाल विराट कोहली (9) और रोहित शर्मा (27) क्रीज पर मौजूद हैं.
Report Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!