देवघर में जमीन कारोबार और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के यहां आयकर की टीम की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। इस छापेमारी में आयकर टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें करोड़ों के लेनदेन का हिसाब, फर्जी तरीके से कागजात तैयार किए जाने का सबूत, ननसेलेबुल जमीन से जुड़े कारोबार के कागजात और ट्रस्ट की जमीन के खरीद-बिक्री के मामले में अहम जानकारी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, टीम को एक जगह एक डायरी भी हाथ लगी है, जिसमें कई अधिकारियों और सफेदपोश लोगों का नाम दर्ज है। उसमें करोड़ों के लेनदेन का हिसाब है। इसमें कई आला अधिकारियों से हुए लेनदेन का भी जिक्र है।
एक कारोबारी के पास से पुलिस को कई फाइलें भी मिली हैं। उन फाइलों में जमीन के कारोबार से जुड़े कई अहम सबूत हैं। इसमें जमीन की खरीद-बिक्री, एग्रीमेंट, पावर आदि के कागजात भी हैं। पैसों के लेन-देन से जुड़े भी कई अहम जानकारी टीम के हाथ लगी है।
टीम ने इन कारोबारियों से उनके कारोबार, उनके साथ जुड़े लोगों, अधिकारियों के साठ-गांठ के बारे में सघन पूछताछ की है। घर के लोगों व रिश्तेदारों के बारे में भी जानकारी ली गई।
जसीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला एक जमीन कारोबारी फरार है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। आयकर की टीम ने उसके बारे में परिजनों से पूछताछ की। उसके घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठान की भी गहन जांच की गई।
दस कारोबारियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से आयकर टीम जांच कर रही
यहां के दस कारोबारियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से आयकर टीम जांच कर रही है। इनमें पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, उनके करीबी रहे उमाशंकर सिंह, सुशील सुल्तानियां, महेश मिश्रा, संजयानंद झा, सुरेशानंद झा, विनोद वर्मा, नंद किशोर दास उर्फ नंदू दास, ब्रजेश राय, बालानंद आश्रम कार्यालय और रियल स्टेट कारोबारी संजय मालविया शामिल हैं।
सोमवार सुबह करीब छह बजे आयकर की टीम ने एक साथ इन सभी ठिकानों पर छापा मारा। इन लोगों के घर व कार्यालय में टीम ने पहुंचकर जांच की।
ये छापेमारी सरकारी महकमों, कारोबारियों और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। छापेमारी से यहां के बहुत से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आयकर टीम की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार जमीन कारोबार और रियल स्टेट से जुड़े अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए गंभीर है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!