
धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानास पंचायत के सबर एवम आदिम जनजाति परिवारों के लिए कानास पंचायत मे कैंप का आयोजन किया गया।
उक्त कैंप में सबर परिवार के सदस्यो के द्वारा उत्साह पूर्वक प्रशासन समक्ष अपनी भागीदार निभाईं । इसमें प्रखंड प्रशासन के देख रेख में सभी आगंतुकों का स्वास्थ जांच, कराया गया तथा , आधर कार्ड बनाया गया तथा विभिन्न। आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमे ,-
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा के 15 सदस्यो का मलेरिया जांच जो स्लाइड जांच किया गया है ,HB जॉच 22 सुगर जांच 30, एवम 66 लोगो का स्वास्थय जांच किया गया तथा दवाया वितरित की गई।
श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन हेतु श्रमिक मित्रो को 6 आवेदन प्राप्त हुए ।
राशन कार्ड हेतु 6 आवेदन प्राप्त हुए।
बैंक ऑफ़ इण्डिया धालभूमगढ़ द्वारा 1का खाता खोला गया।
आधार कार्ड हेतु 6 व्यक्तियों का नया तथा 4 व्यक्तियों का सुधार किया गया
पेयजल हेतु चापाकाल मरम्मती के 1 आवेदन लिया गया।
मनरेगा में 2 का जॉब कार्ड रेनुआल किया गया।
मुख्यमंत्री पशु योजना में कुल 2 आवेदन बकरा विकास, आवेदन प्राप्त हुए तथा 280 पशुओं के लिए दवाइयां वितरित की गई।
पेंशन हेतु कुल 2 आवेदन प्राप्त हुए।
12 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाया गया जिसमे 6 नया तथा 4 सुधार किया गया। इस कैंप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो तथा माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री विश्वनाथ बेहरा तथा मुखिया एवम सभी विभागों के पदाधिकारी एवम कर्मी उपास्थित रहे ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!