
उत्तर प्रदेश के शाहजाहांपुर में एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते थे लेकिन लड़की के घर वाले इस पर ऐतराज जताते थे और इस बात का विरोध कर रहे थे.
बरेली-शाहजहांपुर सीमा पर हुलासनगला के पास रेलवे ट्रैक के पास अलग अलग जगह पर एक ही गांव के युवक और युवती के शव पड़े हुए मिले. दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.प्रेमिका के आत्महत्या की जानकारी होते ही प्रेमी ने दी जानशाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के उल्हासनगरा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय मोनू की गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से बातचीत होती थी.
Also read : अपनी तीन नौकरियों के बाद थक जाती थी प्रेमिका, इसलिए अपने प्रेमी के रोमांस की खातिर किया ये काम !
सुबह शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर किशोरी ने अपनी जान दे दी. जिसके बाद जैसे ही युवती के आत्महत्या की जानकारी उसके ही गांव के रहने वाले मोनू को हुई तो उसने भी अपनी जान दे दी. मोनू ने फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
गांव में मचा कोरहाम
दोनों के आत्महत्या की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुची पुलिस ने मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया जबकि किशोरी के शव को शाहजहांपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Also read : जमशेदपुर : मानगो में 11000 केवीए का तार कटकर गिरा, पानी और बिजली के लिए परेशान निवासी
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर 18 वर्ष के मोनू का शव मिला था, उसने आत्महत्या की है. पड़ोस के ही जिले शाहजहांपुर में भी 15 साल की किशोरी ने आत्महत्या की है. दोनों एक दूसरे को जानते थे. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!