मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी जमकर कहर बरपा रही है, जहां प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ते चला जा रहा है. ऐसे में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर मालवा निमाड़ तक गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है.
लू की चपेट में कई जिले
प्रदेश के कई जिलों में गर्मी के तीखे तेवर देखने मिल रहे हैं, जहां लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. कई जिलों में लू की लपेट चलने का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में गर्मी का कहर और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है, जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
Also read : Jamshedpur Corona Update: जमशेदपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, आज 906 नए मरीज हुए संक्रमित; 1 की मौत
राजस्थान से आ रही गर्म हवा
प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शरू हो गया है, जहां राजस्थान से आ रही गर्म हवाओें के कारण प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है. वर्तमान में मौसम शुष्क बना हुआ है. हवाओं का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है, जिसके चलते गर्मी के तेवर अभी तीखे ही बने रहने की संभावना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!