ज्योतिष शास्त्रों में ऐसी बहुत से चीजों और अनुभवों के बारे में बताया गया है जो हमारे जीवन के अच्छे और बुरे से जुड़ी हुई हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसके सामने कुछ ऐसी चीजें आ जाती हैं जिनका उनकी यात्रा पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। ये अशुभ चीजें आपके काम को सफल होने से रोकती हैं और आपकी यात्रा खराब करती हैं साथ ही आप जिस काम के लिए घर से बाहर निकले हो वह भी सफल नहीं हो सकता है। लेकिन शुभ और अशुभ ज्योतिष शास्त्र में सबका प्रमाण मिलता है।
लेकिन अगर अशुभ चीजें हैं, तो शुभ चीजें भी ज्योतिष में मौजूद होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर से बाहर निकलते समय यदि आपको ये शुभ चीजें दिखाई देती हैं तो आपका दिन अच्छा जाता है और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। साथ ही ये वस्तुएं धन और सफलता देती हैं। जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो यही सोच कर निकलता है, की उसका दिन अच्छा हो या जिस काम के लिए जा रहा है वह काम सफल हो जाए, तो यदि आपको नीचे बताई गई चीजें अपनी यात्रा के दौरान दिखाई देती हैं या घर से निकलते वक़्त दिखे चीजें तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है की आपकी यात्रा सफल होगी और आपके काम बनेंगे।
1. पानी से भरा बर्तन
जब आप घर से बाहर निकलते हैं और उस दौरान आपको अपने घर के दरवाजे या रास्ते में किसी स्थान पर पानी भरा कोई बर्तन और कोई नदी दिखती है तो यह बहुत शुभ संकेत होता है की, आपकी यात्रा शुभ होगी और आपका जो भी काम है वह सफल हो जायेगा। साथ ही आपको पूरे दिन एक ख़ुशी महसूस होती रहेगी।
2. उगता हुआ सूर्य
सुबह- सुबह जब सूर्योदय होता है तो उस समय का माहौल बहुत अच्छा और पवित्र होता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच में सूर्योदय होता है और यह समय देवताओं का समय माना जाता है इसलिए इस समय सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय देखना शुभ माना जाता है। यदि आप उगता सूर्य देखने के बाद घर से निकलते हैं तो इससे आपका दिन शुभ होता है जीवन में सकारात्मकता आती है और आपके चेहरे की स्माइल बनी रहती है।
3. मंदिर में बजती घंटी सुनाई देना
घर से निकलने के पश्चात यदि रास्ते में आपको कोई मंदिर दिखाई देता है तो यह शुभ है लेकिन यदि मंदिर की घंटी की आवाज़ आपके कानों में पड़ जाए तो इसका अर्थ होता है भगवान का आशीर्वाद आपके साथ है और आप जिस भी काम से जा रहे हो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।
4. तितलियाँ दिखाई देना
जब आप कभी एक तितली भी देखते हैं तो आपके चेहरे पर लम्बी मुस्कान आ जाती है, मनुष्य के इसी स्वभाव से पता चलता है की तितलियाँ सकारात्मकता उत्पन्न करती हैं और जीवन के बुरे समय में भी मनुष्य को एक नयी ऊर्जा प्रदान करती हैं। यदि आप घर से निकलते समय तितलियाँ देखते हैं तो यह आपके अंदर आपके काम के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। आप तितली को देख कर अपने जरूरी कामों को सहजता से करते हैं साथ ही आप परिवर्तनों को स्वीकार कर सकते हैं।
5. गाय और बछड़े का दिखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं या किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं और इस दौरान आपको रास्ते में गाय दिख जाये तो यह शुभ होता है साथ ही यदि गाय अपने बछड़े को दूध पिलाती हुई दिखती है तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है। गाय और बछड़े का साथ दिखना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे पता चलता है की आपकी यात्रा सफल होगी और यात्रा के बारे में जैसा आपने सोचा है आपके साथ सब वैसा ही होगा।
6. सिक्के का दिखना
यदि आपको घर से निकलने के पश्चात सड़क पर नीचे पड़ा हुआ कोई सिक्का दिखाई देता है तो यह भी शुभ चीजों में से एक होता है। रास्ते में जमीन पर पड़ा शिक्का दिखाई देना आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाता है। इसके द्वारा संकेत मिलता है कि कहीं से आपको धन प्राप्त होगा और आपके जीवन में तरक्की होगी। इसी प्रकार से रस्ते में चलते समय सिक्का मिलना सौभाग्य का प्रतीक दर्शाता है।
7. फूलों का दिखना
फूलों की सुंदरता और उनकी महकती हुई खुशबू किसी को भी मोह सकती है। यदि आपको घर से बाहर निकलते समय महकते हुए ताजे और खिलते हुए फूल दिखाई देते हैं तो ये फूल आपका दिन सकारात्मकता से भर देंगे। आपका दिन अच्छा जायेगा और आपको एक नयी ख़ुशी प्रदान करेगा। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार फूल विकास और सकारात्मकता का प्रतीक होते हैं इसलिए घर से बाहर निकलते समय फूल आपके जीवन में विकास होने का भी संकेत देते हैं।
8. नीला आकाश देखना
यदि आपके घर से निकलते समय आसमान नीला है और आपकी नज़र उस पर पड़ गयी है तो यह शुभ होता है। एक साफ नीला दिखना आसमान दिखना संकेत देता है की आपके दिन को शांत होगा और आपका सारा काम शांति के साथ समाप्त हो जायेगा। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार साफ नीला आसमान आपके जीवन में संभावनाओं को बढ़ाता है। यह बताता है कि आपके द्वारा लिए गए फैसले सही होते हैं इनका शुभ परिणाम आपको प्राप्त होगा।
9. रास्ते में भिखारी दिखना
यदि घर से निकलते समय या यात्रा के दौरान रास्ते में आपको कोई भिखारी दिख जाता है तो यह शुभ माना जाता है। आपको भिखारी को कुछ दान अवश्य करना चाहिए यदि आप खाना या वस्त्र दान यात्रा के समय नहीं कर सकते हैं तो आप कुछ धन ही भिखारी को दान करें। इससे आपकी यात्रा अच्छी होगी और साथ ही आपके जीवन में तरक्की होगी। यदि व्यापार करते हैं तो उसमें भी समृद्धि प्राप्त होती है।
10. पक्षियों का दिखाई देना
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार घर से निकलते समय उड़ते हुए या चेहचाते हुए पक्षी दिखाई देना आपके दिन को शुभ बनाते हैं। उड़ते हुए पंछी स्वंत्रता का प्रतीक होते हैं। पक्षियों का दिखना आपके जीवन में समृद्धि लाता है। और इसका यह भी होता है की आपको उस दिन कोई खास ख़ुशी प्राप्त होने वाली है।
11. किसी की सुन्दर मुस्कान देखना
जब आप घर से बाहर निकलते हैं, तो रास्ते में किसी की मुस्कान दिखना भी ज्योतिष के अनुसार शुभ होता है। छोटे हंसते हुए बच्चे भी आपके दिन को शुभ बना देते हैं। किसी की सुन्दर मुस्कान आपके दिन को सकारात्मकता से भर देती है। यह आपके जीवन में ख़ुशी की एक नयी उमंग पैदा करती है।
12. शव यात्रा का दिखना
जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो, कभी- कभी आपको किसी की शव यात्रा दिखती है अक्सर लोग समझते हैं की शव यात्रा का दिखना शुभ नहीं होता है। परंतु ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शव यात्रा का दिखना बहुत शुभ होता है। इसका अर्थ होता है की आपके रुके हुए काम जल्द ही सफल होंगे। साथ ही आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी। इसके अलावा यदि आप शव यात्रा को कन्धा देते हैं तो इससे आपको बहुत अधिक पुण्य प्राप्त होता है।
13. गुड़ का दिखाई देना
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि आपको घर से बहार जाने के पश्चात को गुड़ बेचता, खरीदता या ले जाता हुआ दिख जाये तो यह बहुत शुभ माना जाता है। गुड़ के दिखने से आपके जीवन में भी गुड़ की तरह मिठास घुल सकती है और इसके विशेष लाभ आपको होते हैं।
14. फूल माला का दिखना
यदि आपको घर से निकलते समय फूल माला दिखती है तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार फूल माला के दिखने से यह संकेत मिलता है की आपके घर में कोई मंगल और शुभ कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने वाला है। फूल माला का दिखना बहुत शुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ये सभी वस्तुएं धन और सफलता देती हैं। घर से निकलते वक्त दिखे ये चीजें तो जातक के जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास भी उत्पन्न करता है।
note- यह समाचार सिर्फ पढ़ने हेतु है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!