
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में चुनाव के बाद नया रिकार्ड बनेगा।शाह ने जनता से हिमाचल प्रदेश में किसी दल की लगातार दो बार सरकार नहीं बनने की परंपरा को तोड़ते हुए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया है।
Himachal Election 2022 – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा जारी है।इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिमाचल दौरे पर हैं।आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।शाह आज प्रदेश में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।अमित शाह नादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद शाह जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।यहां से वो करीब तीन बजे हेलिकॉप्टर से नालागढ़ जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर रैली की।अपनी रैली में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।करसोन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? उन्होंने कहा कि अगर मां-बेटे को ही पार्टी चलानी है, तो मेरे युवा साथियों आपकी जगह कहां रहेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में चुनाव के बाद नया रिकार्ड बनेगा।उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पीएम मोदी के लिए कर्म भूमि है।जबकि कांग्रेस के लिए महज टूरिस्ट प्लेस है।उन्होंने लोगों से विकास से संबंधित कई वादे किए।साथ ही शाह ने जनता से हिमाचल प्रदेश में किसी दल की लगातार दो बार सरकार नहीं बनने की परंपरा को तोड़ते हुए एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया है।
देश में राजा-रानी के दिन गये – अमित शाह ने मंगलवार को चुटकी लेते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है, राजा-रानी के दिन गए. यह आम लोगों का दौर है। हमें ऐसी सरकार चुननी है जो राज्य के विकास के लिए काम करें। शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के भाषणों में विकास का कोई जिक्र नहीं है।उन्होंने कहा, “दिल्ली में, यह मां-बेटे की पार्टी है और यहां भी मां-बेटे की पार्टी है, इसमें युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है।
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!