महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा पंचायत चुनाव कराने थे, लेकिन उससे पूर्व ही पिछड़ों को 27% आरक्षण दे देना चाहिए लेकिन सरकार ने पिछड़ों की आवाज को दबा कर उनके हक और अधिकार को हनन किया है, इसलिए हेमंत सोरेन का पुतला बना कर आज जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर में दहन किया गया | दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव ही पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार किया है |
पुनः राज्य में जब नगर निकाय का चुनाव आने को है तो पुनः पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है,और उसके विरोध में आज आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा मुख्यमंत्री को सांकेतिक विरोध जताते हुए पुतला दहन के माध्यम से चेतावनी देते है की अविलंब नगर निकाय चुनाव से पूर्व पिछड़ों को 27 % आरक्षण दे अन्यथा इसका विरोध पूरे राज्य में व्यापक रूप से किया जाएगा और उस आंदोलन में पूरा आजसू परिवार सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चौधरी, देवाशिस चौधरी, अशीस नामता, अशोक मंडल, मंजीत यादव, संजय मलाकार, संजय सिंह, सावित्री यादव, उमाशंकर सिंह, हेमंत पाठक, विमल मौर्या, कंचन देवी, पुष्पा देवी, ममता देवी, संगीता देवी, मोनी देवी, सोनू सिंह राजेश महतो, जगदीप सिंह, अभय गौड़, साहेब भागती, समेत अन्य मौजूद रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!