
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सीएम कुर्सी को लेकर झारखंड में स्थिति गरमाई हुई है। कांग्रेस, झामुमो और बीजेपी के 8 विधायकों की सदस्यता रद्द हो सकती है। वहीं 2023 तक 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो सकते हैं। हेमंत सोरेन पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि खान विभाग मंत्री होने के बावजूद भी उन्होंने रांची के अनगड़ा में पत्थर खनन लीज लिया हुआ है। इस मामले में चुनाव आयोग ने सुनवाई कर राज्यपाल को अपना जवाब भेज दिया है। अब राज्यपाल रमेश बैस के फैसले की प्रतीक्षा की जा रही है।
बता दें कि झामुमो के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री है। मिथिलेश कुमार पर आरोप है कि इन्होंने चुनावी नामांकन फॉर्म में गलत सूचना दी थी। विधायक का कहना है कि आरोप गलत है। बीजेपी के समरीलाल कांके विधानसभा सीट से विधायक है। इन पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र का लाभ लिया। वहीं इन पर आरोप साबित हो चुका है हाईकोर्ट इसका फैसला कभी भी सुना सकता है। इसके अतिरिक्त बाबूलाल मरांडी, बसंत सोरेन, राजेश कच्छप, विक्सल, प्रदीप यादव, इरफान अंसारी इन सभी की सदस्यता भी रद्द हो सकती है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!