हेमंत सरकार ने एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों को दी जाने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को बढ़ाया, इंटरमीडिएट, प्राथमिक स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 50,000 पद सृजित
हेमंत कैबिनेट ने आज 38 अहम प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी
इसमें सबसे बड़ी सौगात राज्य के एसटी, एससी और ओबीसी छात्र छात्राओं को मिला है. हेमंत सरकार ने एसटी, एससी और ओबीसी के छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को बढ़ा दिया है. कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को पहले ₹500 में मिला था जो अब बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है. कक्षा 5 से 6 के बच्चों को 1000 की जगह अब 1500 रुपये मिलेंगे, कक्षा सात से आठ के बच्चों को ₹1500 की जगह 2500, और कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों को 2250 के बजाय 4500 रुपये देने की मंजूरी दे दी गयी है.
मंत्री परिषद् ने पुलिस विभाग में कार्यरत अराजपत्रित कर्मी, पुलिसकर्मी, सिपाही, हवलदार, अवर निरीक्षक, निरीक्षक को 1 माह के मानदेय के बराबर क्षतिपूर्ति अवकाश देने की भी मंजूरी दे दी है. राज्य के इंटरमीडिएट, प्राथमिक सरकारी स्कूलों में प्राचार्य, सहायक अध्यापक सहित शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ के 50,000 से अधिक पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी. इनमें इंटरमीडिएट स्कूलों में 20845 और मध्य स्कूल में 29175 पद सृजित किये गये.
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का नाम बदल कर सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना किया है. इस योजना के तहत कक्षा 8 और 9 की बालिकाओं को 25 सौ रुपए, 10वीं में 5000 रुपए, 11वीं,12 वीं में 5000 रुपए एवं 18 से 19 वर्ष की आयु में होने पर एकमुश्त ₹20000 दिया जायेगा. ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वरोजगार के लिए एसटी एससी ओबीसी को बैंकों से दिये जाने वाले ऋण में गारंटर बनने के नियम में बदलाव किया गया है. अब राज्य में सरकारी गैर सरकारी व्यक्ति के अलावा निर्वाचित, पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी गारंटर बन सकेंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!